Poems

लम्हे

Share this article with your friends

लम्हे

तुम कहते हो जल्दी ही, पर  ये बता दो की,
कितना दूर है ये जल्दी का होना।
कितना छोटा है ये लंबा सफर,
क्यों नहीं कट जाता,
उतनी जल्दी जितना साथ होने पर
घडी की सुइयाँ भागती हैं।
तुम कहते हो सब्र रखो, पर ये तो बताओ,
कितना और दूर है ये इंतज़ार,
बहुत बहलाते हो तुम, और मैं पागल,
बस  मान लेती हूँ तुम्हारी सब बातें,
पर ये वादा करो, जब मिलेंगे इस बार,
तो तुम रोक लोगे उस लम्हे को,
नहीं चलेंगी घड़ियों की सुइयाँ,
और ना होगा इंतज़ार लम्हे के
बीत जाने का।
~~ वंदना ~~
Fish Madhubani Painting
सच

You May Also Like My Other Similar Posts