Poems

सच

Share this article with your friends

सच

सच से सामना होता है कई बार
जब खड़ी होती हूँ फुटपाथ पर ,
देखती हूँ, फटेहाल भीख मांगते बच्चे
वहीं साथ खड़ी तन को ढकने की कोशिश करती उनकी माएं ,
और उनके कंकाल शरीर को अन्दर तक भेदती अनजानी निगाहें।

सच सामने आता है तब
जब सड़क पर पड़ी लाश, चलती गाड़ियों के नीचे,
चिपक जाती है,
टायरों व चारकोल की जमीन से,
जैसे स्वतः ही कोशिश करती हो उसमें समाने की।
कुछ ऐसा ही है समाज का सच भी ,
भीतर बाहर के अन्तद्र्वन्द्व का सच,
बीमार मानसिकता व दूसरे को कुचल आगे निकलने का सच,
झूठ की अंगुली थाम चलने का सच।

सच कभी नहीं छुपता,
बार-बार सामने आता है।

क्योंकि, हम सब उसी सच का हिस्सा हैं
कि सच कुछ नहीं
बस, अब कहने सुनने का एक किस्सा है।

लम्हे
ज़िन्दगी के नाम एक पत्र

You May Also Like My Other Similar Posts